चन्द्रशेखर उखर्डू गोसावी अध्यक्ष आय टी सेल महाराष्ट्र दशनाम गोसावी महासंघ पुणे की कलम से..
पुणे । महाराष्ट्र दशनाम गोस्वामी समाज का विवाह योग्य युवक युवतियों का 15 वां परिचय सम्मेलन दिनांक 18 अक्टूबर 2020 रविवार को प्रातः 10 बजे पुणे मे आयोजित किया जा रहा है । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री मा.श्री प्रकाश जी जावड़ेकर सा,अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सचिदानंद गिरि जी दिल्ली, पुणे महाराष्ट्र के सांसद मा.गिरिश जी बापट उपस्थित रहेंगे । प्रथम आनलाईन आयोजन मे सम्पूर्ण भारत से शानदान रिस्पांस मीला हैं । आयोजन में पंजीयन के लिए छःअक्टूबर तय की गई थी । जिसमें 300 से अधिक पंजीयन हुए है । जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में गोस्वामी समाज के लिए गर्व का विषय हैं । आयोजन को लेकर पिछले दो माह से तैयारियां की जा रही हैं ।
प्रथम डिजिटल वर वधू पंजीयन मे गोस्वामी समाज के विवाह योग्य बालक बालिका झूम एप्प से जुडकर अपने मनपसंद रिश्ता सगाई कर सकेंगे । समिति द्वारा कोरेना महामारी के चलते एक नये तरीक़े से वर वधू परिचय सम्मेलन करने की योजना तैयार की जिसे सम्पूर्ण भारत में सराहना हुई हैं । आयोजन की जानकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर उखर्डू गोसावी आय टी सेल महाराष्ट्र द्वारा दी गई ।
2 टिप्पणियाँ
Nice to see
जवाब देंहटाएंमहेन्द्र भाटी पत्रकार
जवाब देंहटाएं